April 26, 2025

आई.टी.आई सोलन में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस

0

सोलन / 14 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज आई.टी.आई सोलन में विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुशमा शर्मा सोलन ने दी।

उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें गीतांजली ने प्रथम, सपना ने द्वितीय तथा कंजन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सभी विजेताओं तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बी.सी.सी समन्वयक राधा चौहान ने नेत्र को सुरक्षित रखने के उपाय बताएं तथा नेत्रदान के बारे में उपस्थित बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में आई.टी.आई विभाग के सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *