पशुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सख़्त क़ानून की माँग पर अड़ी करणी सेना हिमाचल प्रदेश

शिमला / 10 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
आज करणी सेना हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला और ज़िला कुल्लू के ज़िला अध्यक्षों द्वारा पशुओं पर हो रहे अत्याचार और विस्फोटक के कारण घायल हो रहे बेज़ुबान पशुओं के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून बनाने की माँग को लेकर उपायुक्त महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को ज्ञापन भेजा। करणी सेना यह भी माँग करती है की जो पशु पंजीकृत हैं और उन्हें आवारा छोड़ा गया है उनके मालिकों के प्रति भी सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पिछले दो दिनों में करणी सेना ने जिला बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और आज शिमला और कुल्लू के कार्यकर्ताओं द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । कुल्लू में जिलाध्यक्ष रोशन कश्यप, महिला शक्तिअध्यक्ष मीरा आचार्य, बनिता ठाकुर उपस्थित रहे वहीं शिमला में रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया।

