जिला बिलासपुर से दो आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
बिलासपुर / 1 फरवरी / सुरेन्द्र जम्वाल
जिला बिलासपुर मुख्यालय में देर सायं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संगठन जिला बिलासपुर इकाई द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के उपलक्ष में सेवानिवृत्त हुए दो आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के सम्मान में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया। संघ के सचिव डॉ विकास ने बताया की जिला बिलासपुर के कंदरौर आयुर्वेद हॉस्पिटल से वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशेषज्ञ डॉक्टर बिहारीलाल सहोत्रा और राजकीय आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र भगेड से डॉ विपिन कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयुर्वेद विभाग के माध्यम से लोगों की जन सेवा कर आज सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संगठन बिलासपुर ने दोनों चिकित्सकों को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया तथा विदाई भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों चिकित्सकों के साथ उनके परिजनो सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।