जिला परिषद के प्रधान पद के लिए राजेश कुमार को तथा उप प्रधान पद के लिए करनैल सिंह को र्निविरोध चुना

अम्बाला / 26 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सोमवार को एडीसी कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में जिला अम्बाला के जिला परिषद के प्रधान व उप प्रधान पद के लिए र्निविरोध चुनाव हुआ जिसमें जिला परिषद के प्रधान पद के लिए राजेश कुमार को तथा उप प्रधान पद के लिए करनैल सिंह को र्निविरोध चुना गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान 9 सदस्य मौजूद रहे। यह चुनाव जिला परिषद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
र्निविरोध चुने गये प्रधान व उप प्रधान पद के लिए एक-एक ही सदस्य ने नामांकन भरा था। बकायदा चुनाव प्रक्रिया के अनुसार 15 मिनट नोमिनेशन के लिए, 5 मिनट सक्रूटनी के लिए तथा 5 मिनट नाम वापिस के लिए निर्धारित किए गये थे। तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए एवं प्रोसिडिंग के माध्यम से चुनाव संबधी प्रक्रिया की गई। यहां बता दें कि जिला परिषद के 15 वार्डों में से एक पद जिला परिषद के प्रधान पद के लिए तथा एक पद उप प्रधान पद के लिए था। जिसका आज शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद के सदस्यों के तहत वार्ड नम्बर 1 से राजेश कुमार, वार्ड नम्बर 2 से मनजीत कौर, वार्ड नम्बर 7 से मुकेश कुमार, वार्ड नम्बर 8 से अंकिता, वार्ड नम्बर 10 से साक्षी गौड, वार्ड नम्बर 11 से करनैल सिंह, वार्ड नम्बर 13 से पिंकी देवी, वार्ड नम्बर 14 सुखविन्द्र व वार्ड नम्बर 15 से दीपिका मौजूद रही। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई