युवाओं के लिए प्रेरणा बने 55 वर्षीय शेखर पठानिया **29वी बार किया रक्तदान

29वी बार रक्तदान करते शेखर पठानिया
नूरपुर / 17 सितम्बर / पंकज
उपमण्डल नूरपुर के कस्बा हिंदौरा घराट के प्रमुख व्यवसायी 55 बर्षीय शेखर पठानियाँ ने मानवता की सेवा हेतु 29 बार रक्तदान कर यहां एक ओर मिसाल कायम की है तो युवा वर्ग व अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए उनसे प्रेरणा मिल रही है। वीरवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नूरपुर स्थित नागरिक अस्पताल में रक्तदान किया।
पठानियाँ अनुसार इससे पहले वह ब्लड डोनर क्लब नूरपुर के सौजन्य से लगाये गए शिविरों व आपातकाल में जरूरतमंद लोगों के लिए भी समय समय पर रक्तदान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है जिससे अनेक लोगों का अमूल्य जीवन तो बचाया ही जा सकता है बल्कि अपने आप मे होने वाली अनेक बीमारियों को भी रोका जा सकता है। इसलिए रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए।