April 19, 2025

कोट स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता, तनाव प्रबंधन तथा एनीमिया से बचाव के टिप्स दिए

0

हमीरपुर / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना तथा सशक्त महिला योजना के अंतर्गत बारहवीं तथा दसवीं की छात्राओं के लिए कॅरियर परामर्श तथा तनाव प्रबंधन पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने उपस्थित छात्राओं को 10वीं तथा 12वीं के बाद विषयों के चयन तथा 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने तनाव प्रबंधन और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुक किया।

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोनिका ने अनीमिया से बचाव बारे जानकारी दी। शिविर के दौरान बच्चों को परीक्षाओं के डर तथा सहपाठियों के दबाव को दूर करने के बारे में भी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस दौरान बताया गया कि छात्राएं सकारात्मक सोच तथा महापुरुषों की जीवनी तथा आत्मकथाएं पढक़र प्रेरणा ले सकती हैं तथा जीवन में 4-डी के सिद्धांत, जिसमें डिजायर यानि इरादा, डायरेक्शन यानि सही दिशा, डिवोशन यानि समर्पण तथा डिसिप्लीन यानि अनुशासन को अपनाकर जीवन में सफलता हासिल कर सकती हैं।

इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर उपासना ने छात्राओं को बैंक की सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत सेनिटरी नैपकिन वितरित किए।  कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता रंगोली तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन ने बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *