April 19, 2025

डी सी ने की जिले की सडक़ मार्गों की रिपोर्ट की तलब

0

झज्जर / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में कई सडक़ मार्र्गों की हालात ठीक नहींं है। संबंधित विभाग अपनी -अपनी सडक़ों की पूरी रिपोर्ट तैयार करें, कब बनी थीं, कब रिपेयर हुई थी, अब रिपेयर की जरूरत है या पुननिर्माण की, किन -किन सडक़ मार्र्गों पर रिपेयर कार्य चल रहा है, और किन -किन सडक़ों के टेंडर जारी हुए हैं और टेंडर किस स्टेज पर है। यह सभी रिपोर्ट जल्द से जल्द उनके कार्यालय में भिजवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के  कार्यकारी अभियंता स्वयं यह रिपोर्ट तैयार करेंगे और साथ में सर्टिफिकेट भी देंगे कि उनकी सडक़ मोटरेबल हो गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम भी अपने -अपने उपमंडल मेंं यह सुनिश्चित करें कि सडक़ मोटरेबल है। एसडीएम भी इस संबंध में अपनी-अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को देंगे। डी सी ने कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यों में उपयोग हो रही निर्माण सामग्री के नियमानुसार सेंपलिंग जरूरी है।

इसके अतिरिक्त जहां भी ऐसी  रिपोर्ट मिलती हैं कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहींं उक्त निर्माण सामग्री के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएं। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल झज्जर में उपयोग हो रही निर्माण सामग्री के सैंपल भरने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग को दिए। बैठक में एसडीएम बादली विशाल कुमार, नगराधीश परवेश कादियान सहित लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मार्केटिंग बोर्ड सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *