Weather : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी,जानें मौसम पूर्वानुमान

शिमला / 10 मार्च / न्यू सुपर भारत
Himachal Pradesh weather Updated : हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 से 14 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की पीली चेतावनी जारी की है। राज्य के निचले और मध्य हिस्सों में जहां बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है, वहीं ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी संभव है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 12 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. 13 मार्च को मौसम खराब रहेगा।
आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। रविवार को शिमला में बादल छाए रहेंगे। राज्य के अन्य हिस्सों में भी धूप और बादल दिख रहे हैं। रविवार को कुकुमासेरी में न्यूनतम तापमान -10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊना में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम का यह रुख सेब बागवानी और फसल के लिए अच्छा बताया जा रहा है। इससे खेतों और बगीचों में नमी बरकरार रह सकेगी तो यह फायदेमंद होगा।