रविवार व सोमवार को घुमारवी बाजार पूर्णतय रहेगा बंद — हेमराज संख्यान

घुमारवी (बिलासपुर) / 21 मार्च / सुरेन्द्र जम्वाल
घुमारवी बाजार रविवार व सोमवार को पूर्णतय बंद रहेगा यह जानकारी व्यापार मड़ल के प्रधान हेमराज संख्यान ने दी है। संख्यान ने कहा कि देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही कोरोना बायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या और देश के प्रंधानमंत्री के द्धारा की गई अपील के तहत व्यापार मड़ल ने निर्णय लिया है कि घुमारवी बाजार पूर्णतय दो दिन बंद रहेगा।
संख्यान ने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की है कि वे अपना सहयोग दें ताकि कोरोना बायरस से लड़ा जा सके क्योंकि कोरोना बायरस ने हिमाचल प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। सभी दुकानदार अपना सहयोग देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।