शांता कुमार का बड़ा बयान,अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा,बोले….

शिमला / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत
कांगड़ा जिले के पालमपुर में एक कार्यक्रम में शांता कुमार ने बड़ी बात कही। शांता कुमार ने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा, उनके आदर्श भी अपनाने होंगे। सिद्धांत की राजनीति लानी होगी। भगवान करे मेरे देश के सब नेताओं को सद्बुद्धि मिले और यह राजनीति देश के लिए हो।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक सवाल के जबाब में कहा की गुलाम देश की राजनीति देश के लिए थी, आजाद देश की राजनीति केवल कुर्सी के लिए रह गई है और इस हवा में मेरी पार्टी भी चल पड़ी है। शांता कुमार ने अपनी ही पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है।