जिला की सभी ग्राम पंचायतों में एक से सात अगस्त तक चलाया जाएगा स्वच्छ हरित पंचायत अभियान : उपायुक्त मनदीप कौर

फतेहाबाद / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा एक से सात अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत एक अगस्त से सभी गावों में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने से होगी तथा इसका समापन सात अगस्त को एक पेड़ विश्वास अभियान के साथ होगा।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के पहले दिन एक अगस्त को जिला की सभी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में स्वच्छ हरित पंचायत कार्यक्रम के तहत गांव में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जायेगा।
इसके अंतर्गत सभी गावों में लोगों के सहयोग से प्लास्टिक एकत्रित किया जाएगा और लोगों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान बारे जागरूक किया जाएगा।अभियान के तीसरे दिन सभी गांवों में ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। चौथे दिन चार अगस्त को सभी गांव में बनाए गये एकल गड्ढों के शौचालयों को दो गड्ढों में बदलने का अभियान चलाया जाएगा।
इसमें आईईसी एक्टिविटी द्वारा लोगों को दो गड्ढों वाले शौचालय का लाभ बताया जाएगा। अभियान के पांचवे दिन हर गांव के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सामुदायिक पिट बनाने के बारे में अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सभी स्कूलों में स्वच्छ व हरित हरियाणा बारे जागरूक करने के लिए पेंटिंग, वाद-विवाद आदि प्रतियोगितायें करवाई जायेंगी। छठे दिन गांव में रूके पानी को साफ करवाने के लिये अभियान चलाया जाएगा और अभियान के अंतिम दिन सभी गावों में एक पेड़ विश्वास थीम के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा।