April 19, 2025

डीसी मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने किया राहत शिविरों का दौरा

0

फतेहाबाद / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने सोमवार को सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी, एसएन सीनियर मॉडल स्कूल में राहत शिविर का दौरा किया और वहां पर बाढ़ पीडि़तों को प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नेशनल हाइवे पर कलगीधर ट्रस्ट गुरुद्वारा बडू साहिब द्वारा लगाए गए बाढ़ राहत कैंप का भी निरीक्षण किया और सेवादारों से बातचीत की।

इस मौके पर उपायुक्त मनदीप कौर ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से राहत शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समय आई फ्लू, स्किन एलर्जी, डायरिया, बुखार और कंजेक्टिवाइसिस आदि के मरीज बढ़ सकते हैं, इसलिए इन बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयां और मेडिकल हेल्प की सुविधा अवश्य रखें। इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन से भी आह्वान किया कि जैसे सामाजिक संगठन आपदा की स्थिति में लोगों की सेवा के लिए आगे आये है वैसे ही निजी क्षेत्र के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी लोगों की सेवा के लिए आगे आकर मदद करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शिविरों में फॉगिंग करने के भी आदेश दिए।

उन्होंने मौके पर शिविर में रह रहे लोगों से भी बातचीत की और उनसे शिविर में दी जा रही सहायता बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आपदा के समय पूरा प्रशासन लोगों के साथ दिन रात खड़ा है। हम सभी मिलजुल कर इस विकट स्थिति का डट कर मुकाबला करेंगे और इससे बाहर निकलेंगे। लोगों ने उपायुक्त को प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर जब हमें बाढ़ के कारण अपना सब कुछ छोड़ कर राहत शिविरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है, ऐसे में प्रशासन व लोगों के सहानुभूतिपूर्ण सहयोग ने उन्हें हौंसला दिया है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने इस अवसर पर लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। पानी का स्तर अब इलाके में कम होने लगा है। अगर हालात इसी तरह से सामान्य रहे तो उम्मीद है कि नागरिक शीघ्र अपने घर जा सकेंगे। तब तक पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, डीईओ दयानंद सिहाग, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव श्याम सुंदर, व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ढाणियों के नुकसान का करवाया जाएगा सवें : डीसी मनदीप कौर
राहत शिविरों में रह रहे नागरिकों ने उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष ढाणियों के नुकसान की बात रखी। इस पर उपायुक्त ने कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन नुकसान का सर्वे करवाएगा और रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। सरकार उन्हें उचित मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नागरिकों को नहीं आने दी जाएगी।

डीसी व एसपी ने गांव खान मोहम्मद व हिजरावां कलां का दौरा कर हालातों का लिया जायजा:-
उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने गांव खान मोहम्म्द व हिजरावां कलां का दौरा किया और वहां पानी निकासी तथा हालातों बारे जानकारी ली। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई व पंचायती राज विभाग के एक्सईएन देवेंद्र सिंह ने पानी निकासी के प्रबंधों बारे जानकारी  ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि पानी का स्तर कम हो रहा है और जल्द ही पानी निकासी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव नहीं हुआ है। लोगों तक बिजली, पानी, स्वास्थ्य की सेवाएं निर्बाध जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *