April 19, 2025

महिलाओं का समाज के निर्माण में अह्म योगदान : सीजेएम समप्रीत कौर

0

फतेहाबाद / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव समप्रीत कौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से महिलाओं की जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला एडीआर सेंटर में आयोजित की गई। कार्यशाला की शुरुआत सीजेएम समप्रीत कौर ने की।

इस अवसर पर अतिथियों की शंका का समाधान भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सीजेएम समप्रीत कौर ने महिलाओं के कार्यस्थल घरेलू हिंसा आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे समाज के निर्माण में एक अहम रोल अदा करती है इसलिए महिलाओं को लडक़ा और लडक़ी में भेदभाव को दूर करना होगा।
कार्यशाला के दौरान पैनल अधिवक्ता कमलेश कुमारी वशिष्ठ ने पारिवारिक कानून जिसमें शादी व तलाक, न्यायिक पृथक्करण, महिलाएं और संपत्ति का अधिकार, अपराधिक एवं दीवानी, कानून श्रम, कानून एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली कानूनी सहायता बारे विस्तार से जानकारी दी।

महिलाओं से संबंधित अधिकारों व कानूनों की जानकारी भी कार्यशाला में दी गई। प्रथम सत्र में परिचय के साथ-साथ कार्यस्थल पर महिलाओं की यौन अपराधों से सुरक्षा अधिनियम व समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका के बारे में पैनल अधिवक्ता कमलेश कुमारी वशिष्ठ ने विस्तृत रूप से जानकारी दी।

द्वितीय सत्र जिसमें जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी हरबंस कौर ने महिला एवं संविधान विषय पर बताया तथा महिलाएं और प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार के बारे में जानकारी दी। इस कानूनी जागरूकता शिविर में लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला अध्यापक, एनजीओ व गांव की महिला पंच-सरपंच तथा महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *