April 19, 2025

प्रोपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा समाधान : दुष्यंत चौटाला

0

फतेहाबाद / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

प्रोपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में संबंधित विभागों के अधिकारी देरी ना करें। पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्परता से दें। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने गत दिवस देर सायं जिला के विभिन्न स्थानों आयोजित जलपान कार्यक्रमों में नागरिकों से संवाद व उनकी समस्याएं सुनते हुए कही। मताना डीएवी स्कूल के सामने शिव कुमार, श्री विश्वकर्मा आटो मार्केट में देवीलाल व हरपाल ढाका, गीता सेवा समिति में राजेश मुंजाल, चार मरला कॉलोनी में संजय मेहता, मॉडल टाउन में हेमंत मुखी, गुरूनानक पुरा मोहल्ला में राकेश कुमार व शास्त्री नगर में गुरमेल सिंह जोहल गेजा ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का अपने प्रतिष्ठान पर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री को पगड़ी व स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं, विभिन्न ग्राम पंचायतों व संस्थाओं द्वारा दिए गए मांग पत्र के समाधान करने बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने गुरूनानक पुरा मोहल्ला, बाबा विश्वकर्मा ऑटो मार्केट वेलफेयर सोसायटी द्वारा रखे गए मांग पत्र पर कहा कि प्रोपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस संंबंध में उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष कैंप लगाकर प्रोपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का समाधान करें। अन्य मांगों पर भी सहानूभूति विचार किया जाएगा और नियमों अनुसार उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने ग्राम पंचायत ढिंगसरा, हसंगा, बरोटा, जांडली खुर्द आदि अन्य ग्राम पंचायतों के मांग पत्र पर सहानूभूति पूर्वक विचार करने और नियमानुसार कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। अधिकतर शिकायतें गांवों में चौपाल व सामुदायिक केंद्र का निर्माण, विभिन्न विकास कार्यों, कच्चे रास्तों व खालो को पक्का करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने, रोजगार देने, स्थानांतरण करवाने बारे, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, यातायात, राशन कार्ड बनवाने, जन स्वास्थ्य आदि विभागों से संंबंधित रही। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल के दौरान कार्यरत कर्मचारियों को पुन: रोजगार देने बारे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के उच्चाधिकारियों से बातचीत की और नियमानुसार उन्हें लाभ देने बारे निर्देश दिए।

इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के सचिव रणधीर सिंह झाझड़ा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, युवा अध्यक्ष अजय संधू, पंकज झाझड़ा, राकेश सिहाग, जतिन खिलेरी, आनंद चावड़ा, राजेंद्र काका चौधरी, भीमसेन आनंद, राजेंद्र आहूजा, जय गोपाल, केवल कृष्ण, मदन मुटरेजा, बंसत रूखाया, राजन मेहतानी, राजेश मुंजाल, पवन चुघ, सुरेश कक्कड़,

सौरभ चौधरी, रवि मेहता, अरमान ढाका, रवि गढ़वाल, अनिल गढ़वाल, अनिल नेहला, गुलशन अरोड़ा, पवन रूखाया, एसडीएम राजेश कुमार, डीडीपीओ बलजीत चहल, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, डीएसपी सुभाष बिश्रोई, डीईओ दयानंद सिहाग, कार्यकारी अभियंता मनदीप बेनीवाल व केसी कंबोज, डीएफओ राजेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, ईओ ऋषिकेश चौधरी, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *