April 19, 2025

स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करने पर जोर दे रही है प्रदेश सरकार : देवेंद्र सिंह बबली

0

टोहाना / 10 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में ईजाफा करने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। जहां नित नई तकनीकी मशीनों का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है वहीं लोगों को मुफ्त दवाईयों सहित दूसरे टेस्ट फ्री में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सोमवार को नागरिक अस्पताल, टोहाना में अति आधुनिक सीबीसी टेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह सीबीसी टेस्ट मशीन एक घंटे में 120 सैंपल पास करेगी। इस सुविधा के मिलने से इलाका के लोगों को बड़ा फायदा होगा। रक्त के सभी प्रकार के टेस्ट नागरिक अस्पताल में किए जा सकेंगे।

इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि टोहाना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। 100 बेड के अस्पताल की सभी प्रकार की एनओसी पूरी हो चुकी है और इस पर काम शुरू होगा। डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे पैरा मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नागरिकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की और कहा कि वे सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग करें ताकि वे स्वयं स्वस्थ रह सके और दूसरों को भी स्वस्थ रख सके। टोहाना क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं बारे विस्तृत रूप से बताते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मधुर मिलन समारोह में जो घोषणाएं की थी, उन पर तेजी से काम किया जा रहा है। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। गली और नाली से आगे बढक़र संपूर्ण विकास करवाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है।

गांवों में सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। गांवों में पार्क, आधुनिक जिम, ई-लाइब्रेरी, आधुनिक सामुदायिक भवन, तालाबों का सौंदर्यकरण सहित अनेक काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोहाना में बस अड्डा की जमीन पर जल्द ही काम शुरू होगा। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जिन किसानों की फसल ओलावृष्टि और बरसात से खराब हुई है, उनकी सरकार द्वारा गिरदावरी करवाई जा रही है। गिरदावरी के बाद किसानों की फसल के नुकसान का आंकलन कर उनकी भरपाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *