April 19, 2025

स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल व चेयरमैन सुभाष बराला

0

टोहाना / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

  प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। श्री राम ग्लोबल स्कूल, टोहाना के वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने भारत वर्ष के विभिन्नता में एकता संजोए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

श्री राम ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव उद्घघोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं गणेश वंदना कार्यक्रम में पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई गई, जिसकी शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मुख्य रूप से सराहना की।

इस दौरान बच्चों ने गणेश वंदना, गुजराती डांडिया, दक्षिणी संस्कृति की झलक, हनुमान चालिसा, पंजाब व हरियाणा की संस्कृतिक की पेशकश समेत अन्य कई राज्यों की संस्कृति को कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान जिला व राज्य स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूल के खिलाडिय़ों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने वाले कक्षा प्रथम से नौवीं तक के सभी बच्चों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल व चेयरमैन सुभाष बराला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी के विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए 51 हजार रुपये की राशि बच्चों को सम्मान के रूप में देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के बच्चे खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी प्रकार बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी देश प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नैशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत अभिभावकों की मांग पर 6 महीने की छुट दी गई है। प्रदेश सरकार ने बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए के लिए साढ़े 5 लाख टैब दिए गए। उन्होंने कहा कि सुपर 100 के तहत 41 बच्चों का सेलेक्शन आईआईटी में हुआ है व इस प्रकार 600 कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी बुनियादी कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत 9वीं कक्षा के बच्चों को कोचिंग दी जाएगी जिससे उनको आगे आईआईटी या एमबीबीएस की पड़ाई करने में सहायता मिलेगी।

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने जिस प्रकार हमारे देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृति को एकता के रूप में प्रस्तुत किया है यह बिल्कुल अद्भूत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को उच्चा उठाने या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत से जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

कार्यक्रम में स्कूल नन्हे नन्हे विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब व महाराष्ट्र की संस्कृति पर शानदार प्रसूति दी। इस मौके पर, स्कूल डायरेक्टर मनदीप सिंह, अंजू बाला, प्रिंसिपल लीजा रॉय मल्लिक, स्कूल चेयरमैन विनोद कुमार बंसल, जयदीप बराला, विकास बराला, चेयरमैन नरेश बंसल, नगर परिषद उपाध्यक्ष नीरू सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी दयानन्द सिहाग, खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर नैन, बलदेव सैनी सहित गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *