April 18, 2025

गोविंद सागर झील में जल्द शुरू होंगी रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां

0

ऊना / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित गोविंद सागर झील जल्द ही रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का नया केंद्र बनने जा रही है। साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने झील में बोटिंग, कयाकिंग, जेट स्की और अन्य जल क्रीड़ा गतिविधियों को शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में मेफील्ड एडवेंचर्स ने सर्वाधिक 80 लाख 500 रूपये की बोली लगाकर संचालन अनुबंध हासिल किया है।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की प्राथमिकता है कि प्रदेश में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर पर्यटन को नया आयाम दिया जाए और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कुटलैहड़ क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स को विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।
पारदर्शी निविदा प्रक्रिया में हुआ चयन
वाटर स्पोर्ट्स संचालन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में गठित समिति ने निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया। इस समिति में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, क्रेडिट प्लानिंग ऑफिसर संजय सांख्यान, एसडीओ (आरडीडी) बंगाणा, तहसीलदार बंगाणा और सहायक पर्यटन विकास अधिकारी हमीरपुर शामिल थे। विभिन्न एजेंसियों ने इस निविदा में भाग लिया, जिनमें से मेफील्ड एडवेंचर्स ने सर्वाेच्च बोली लगाकर अनुबंध प्राप्त किया।

अब जब अनुबंध प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो आने वाले दिनों में गोविंद सागर झील में रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी। इससे प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *