क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo
22 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
सबसे तेज एक मिलियन सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड : पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रोनाल्डो ने बुधवार, 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया, और एक दिन से भी कम समय में उनके चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 13 मिलियन (1.3 करोड़) के पार पहुंच गई।
गोल्ड बटन हासिल करने की प्रक्रिया
रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चैनल लॉन्च करते हुए लिखा, “इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।” यूट्यूब ने 10 लाख सब्सक्राइबर के माइलस्टोन को पार करते ही 90 मिनट के भीतर उनके चैनल को गोल्ड बटन भेज दिया, और 6 घंटे के अंदर ही यह बटन रोनाल्डो के घर पहुंच गया।
सोशल मीडिया पर रोनाल्डो की प्रभावशाली उपस्थिति
रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़), और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।