संतोषगढ़ नगर की बेटी स्वाति चब्बा बनी एम.बी.बी.एस डाक्टर

डाक्टर स्वाति चब्बा
संतोषगढ़ नगर की बेटी स्वाति चब्बा बनी एम.बी.बी.एस डाक्टर
पंकज / संतोखगढ़
संतोषगढ़ नगर की बेटी स्वाति चब्बा जो कि रशिया से एम.बी.बी.एस करके मैडीकल कॉऊंसिल ऑफ इंडिया का फॉरेन मैडीकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन उत्र्तीण करके अब एम.बी.बी.एस डाक्टर बन चुकी है। संतोषगढ़ नगर सहित जिला ऊना का नाम रोशन करने वाली डा. स्वाती नगर के वार्ड न बर 9 की निवासी है और मध्यम वर्गीय परिबार से स बंधित है। वर्ष 2003 में जब वो 3 साल की थी तो उसके पिता वामदेव चब्बा की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, तब से लेकर आज तक जीबन के संघर्ष की मार झेलते हुए स्वाति चब्बा ने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत के बलबूते पर अपना डाक्टर बनने का सपना साकार किया। ऊना के डी.ए.वी स्कूल से बाहरवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत स्वाति ने 2011 में रशिया में एम.बी.बी.एस में दाखिला प्राप्त किया और 6 साल की एम.बी.बी.एस पास करने के उपरांत 2017 में उसने एम.बी.बी.एस की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद अब भारत वर्ष में आकर मैडीकल कॉऊंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन मैडीकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन की तैयारी की और अब इस एग्जामिनेशन को उत्र्तीण करने के बाद स्वाति अब अपने देश में एम.बी.बी.एस डाक्टर की नौकरी करने में सक्षम हो गई है। स्वाति अपनी सफलता को भगवान की अपार कृपा बताते हुए इसका श्रेय अपनी बुआ आशा कुमारी और अपने परिबार को देते हुए कहती है कि उसकी बुआ ने उसके संघर्ष के दिनों में उसको पूर्णत: प्रोत्साहित किया और उसे किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी, जिसके परिणाम स्वरूप ही उसका डाक्टर बनने का सपना साकार हो पाया। स्वाति की इस उपलव्धि पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित तमाम नगरवासियों ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शु ाकामनाएं प्रदान की हैं।