सुजानपुर तथा नादौन में आपदा से लडऩे के लिए युवाओं को खोज एवं बचाव के उपायों की दी गई जानकारी
हमीरपुर / 11 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण हमीरपुर के सौजन्य से विकास खंड कार्यालय सुजानपुर के सभागार में आज आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन गृह रक्षक कर्मियों की टीम द्वारा उपस्थित स्वयं सेवियों एवं युवाओं और पंचायत सदस्यों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं का तत्परता एवं बेहतर ढंग से सामना करने के लिए खोज एवं बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विकास खंड सुजानपुर के प्रधान, उप-प्रधान भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित स्वयं सेवियों एवं युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा उपचार एवं आपदा में फंसे लोगों को ढूंढने और बचाने के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है ताकि युवाओं को प्रशिक्षित कर किसी भी प्रकार की आपदा के समय राहत व बचाव कार्यों में सक्षम बनाया जा सके।
इसी प्रकार नादौन विकास खंड के अंतर्गत भी विकास खंड अधिकारी नादौन के कार्यालय में विभिन्न पंचायतों से चयनित युवाओं व स्वंयसेवियों को आपदाओं का बेहतर ढंग से सामना करने के लिए अहम जानकारियां प्रदान की गईं। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार आपदाओं के दौरान परस्पर तालमेल, समझबूझ के साथ कार्य करते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन करना है।
खंड चिकित्सा अधिकारी नादौन ने युवाओं को आपदाओं के दौरान सामान्य तौर पर घायल तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रदान करना, उन्हें उठाने के तौर-तरीके व तुरंत सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाने बारे विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ गैर सरकारी संगठन सुरभि की ओर से संदीप कुमार ने भी युवाओं को आपदाओं के दौरान बेहतर तालमेल व त्वरित रूप से कार्य करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस दौरान विकास खंड नादौन की विभिन्न पंचायतों के प्रधान तथा उप प्रधान भी उपस्थित रहे।