शाट सब्जी मंडी पर खर्च होंगे 4.55 करोड़ डाॅ. मारकंडा
कुल्लू / 12 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा ने कहा है कि मणिकर्ण घाटी में शाट सब्जी मंडी पर चार करोड़ 55 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे तथा इसमें 24 दुकानें बनाई जाएंगी। इससे घाटी के बागवान अपनी फसलों को घर-द्वार पर ही अच्छे दामों पर बेच सकेंगे। बुधवार को कुल्लू उपमण्डल के शाट में जनमंच की अध्यक्षता करते हुए डाॅ. मारकंडा ने यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम में घाटी की कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका निवारण किया गया।
कृषि उपकरणों पर सब्सिडी के लिए जिले को साढ़े तीन करोड़ आवंटित
कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों-बागवानों को आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने के लिए करोड़ों का बजट मंजूर किया गया है। कुल्लू जिले के लिए भी साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश लगातार जहरमुक्त खेती के उत्पादन की ओर बढ़ रहा है और इससे किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो रही है। देसी नस्ल की गायों की खरीद पर 50 प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर लोग इन गायों को बाहरी प्रदेशों से आयात कर रहे हैं।
सरकार और आम जनमानस के बीच सेतु बना है जनमंच
जनमंच की चर्चा करते हुए डाॅ. मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ने आम आदमी और सरकार की दूरी को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोग अपनी समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचा रहे हैं तथा इन समस्याओं का निवारण उनके घर-द्वार पर ही हो रहा है। प्रदेश में आयोजित होने वाले जनमंचों में मंत्री स्वयं लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर इनका समाधान निकाला जा रहा है।
जनसमस्याओं के निवारण के साथ-साथ लोगों को जनमंच में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया जा रहा है तथा कई प्रकार के सरकारी दस्तावेज मौके पर ही बनाए जा रहे हैं। किन्हीं कारणों से जनमंच में न आने वाले लोगों के लिए 1100 नंबर पर मुख्यमंत्री हैल्पलाईन भी आरंभ की गई है। इस नंबर पर डायल करके लोग अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचा सकते हैं अथवा आॅन लाईन पंजीकृत कर सकते हैं। इन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित बनाया जा रहा है। अब लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए बगैर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
जनमंच में 101 शिकायतों की सुनवाई, 78 का मौके पर निपटारा
17वें जनमंच के दौरान मणिकर्ण घाटी की 13 ग्राम पंचायतों की कुल 101 जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से 67 शिकायतें जनमंच से पहले ही प्राप्त की गई थीं, जबकि 34 जनसमस्याएं मौके पर ही उठाई गईं। इन समस्याओं में से 78 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अन्य जनशिकायतों को भी अतिशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। अनेक मांगे भी पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उठाई जिनकी मंत्री ने सौहार्द्धपूर्ण तरीके से सुनवाई कर इन्हें शीघ्र कारवाई हेतु संबंधित विभागों को सौंपा।
228 लोगों का मेडिकल चेकअप, मौके पर ही बनाए कई दस्तावेज
जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में 228 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया। 51 लोगों की रक्त जांच की गई तथा तीन लोगों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। 11 आधार कार्ड, 60 एचआरटीसी ग्रीन कार्ड, तीन स्मार्ट कार्ड, 10 आय प्रमाण पत्र, एक चरित्र प्रमाण पत्र, पांच परिवार नकल, चार जाति प्रमाण पत्र और तीन मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी मौके पर ही जारी किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चार मामलों और अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया भी पूरी की गई।
किसानों को मौके पर जारी की गई सब्सिडी
कृषि मंत्री ने बोर वैल तथा सामुदायिक जल भण्डारण टैंकों के निर्माण के लिए चार किसानों को 5.87 लाख रूपये की सब्सिडी की स्वीकृतियां प्रदान की। इसके अलावा, 11 किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों की खरीद तथा सौर फैन्सिग के लिए 6.52 लाख रूपये की सब्सिडी के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। देसी नस्ल की गायों की खरीद के लिए दो किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया गया। सशक्त महिला योजना के तहत जिले में जमा दो की परीक्षा के पांच शीर्ष विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के चैक भी प्रदान किए।
जनमंच में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।