February 22, 2025

लदोडी बना वॉलीवाल प्रतियोगिता का विजेता

0

विजेता टीम मुख्यातिथि के साथ सामूहिक चित्र में

नूरपुर / 29 दिसम्बर / पंकज शर्मा

राजकीय हाई स्कूल खज्जियां में नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से जय नाग देव युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) की ओर से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।   

इस प्रतियोगिता में आस पास के गावो की कई टीमों ने भाग लिया  ! इस प्रतियोगिता में पंचायत उपप्रधान मुकेश सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला लदोडी और सुलियाली के बीच खेला गया !  इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए लदौड़ी ने सुल्याली को हराकर खिताब अपने नाम किया ।  इस अवसर  पर नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला की स्वयं सेविका नेहा , क्लब के प्रधान अमित ठाकुर, एसएमसी के प्रधान संजीव कुमार, अजय कुमार, राहुल, संदीप, विपिन, आशु  व खिलाडी  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *