January 10, 2025

डीसी ऊना ने किया अजौली ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण

0

ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र अजौली का निरीक्षण करते उपायुक्त ऊना संदीप कुमार व अन्य।

डीसी ने किया अजौली ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण

ऊना, 05 जुलाई :

ग्राम पंचायत अजौली में बने ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने संयंत्र में लगी मशीनरी और कचरे का प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कचरा निष्पादन में पंचायत के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज कचरा के सही प्रबंधन एक चुनौती है लेकिन अजौली पंचायत इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम व पंचायत प्रधान प्रवीण कपिला ने उपायुक्त संदीप कुमार को बताया कि संयंत्र को बनाने में लगभग 35 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है और इससे अजौली के सात वार्डों को लाभ पहुंच रहा है। घर-घर से कचरा इक्टठा करने के लिए तीन रिक्शा खरीदे गए हैं और कूड़ा इक्टठा करने के बाद इसे अलग-अलग किया जाता है। जैविक कूड़े को मशीन में डाकर उसकी खाद बनाई जा रही है, जबकि प्लास्टिक को अलग करने के बाद उसके छोटे-छोटे टुकड़े करने के लिए अलग से मशीन लगाई गई है। जैविक कूड़े का निष्पादन करने वाली मशीन की कीमत आठ लाख रूपए है और इसकी क्षमता 150 किलो प्रति दिन है जबकि बायो मेडिकल वेस्ट इंसीनेटर की लागत लगभग तीन लाख रुपए है और इसकी क्षमता 15 किलो प्रति घंटे है। उपायुक्त को बताया गया कि जैविक कूड़े से तैयार खाद व प्लास्टि के टुकड़ों को पंचायत बेचने की योजना बना रही है, ताकि इससे पंचायत को कुछ आय हो सके और संयंत्र को चलाने में आसानी हो। डीसी संदीप कुमार ने अजौली ठोस कचरा प्रंबंध संयंत्र में गहरी रूचि दिखाई और पंचायत प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं के बारे में बात भी की। इससे पहले उन्होंने नगर पंचायत टाहलीवाल में प्रस्तावित ठोस कचरा प्रंबंध संयंत्र के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम, बीडीओ यशपाल सिंह, पंचायत प्रधान प्रवीण कपिला, उप-प्रधान सुरेंद्र नाथ, वार्ड पंच सिकंदर लाल, बिजली कुमार, सरोज शर्मा, मीना व प्रोमिला उपस्थित रहे।

फो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *