January 10, 2025

कियोरी गांव के लिए पर्यावरण विकास प्लान किया तैयारः एडीसी

0

धर्मशाला / 6 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

बैजनाथ खंड के कियोरी गांव को इको विलेज स्कीम के तहत चयनित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने देते हुए बताया कियह हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग द्वारा बनाई योजना है जिसे ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत  जलवायु अनुकूलन और पर्यावरण सरंक्षण के लिए अध्ययन भी किया जाएगा।

    अतिरिक्त जिलाधीश कांगडा राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैजनाथ खण्ड का कियोरी गांव पर्यटन गतिविधियों का केन्द्र है तथा पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला  के निर्देशानुसार  गठित जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति द्धारा विकास खण्ड बैजनाथ के अन्तर्गत चयनित गांव कियोरी के लिए ग्राम पर्यावरण विकास योजना के तहत 11 प्रकार के कार्यो जिसमें सोलर पैनल, सोलर गीजर, पौलीहाउस, जल संग्रहण, टैंक, कूहल का निर्माण, वर्मी कम्पोसटिंग यूनिट, सोलर फैंसिंग, पुली का निर्माण, विलेज स्वागत गेट, औरनामैंटल प्लांटेशन, पुष्पीकरण इत्यादि को अनुमोदित किया गया है। इन कार्यों हेतु अभिसरण के लिए 24.435 लाख रुपये एवं पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला द्वारा 20.00 लाख रुपये वहन किए जाएंगे एंव पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्याें को कियोरी गांव में क्रियान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *