January 10, 2025

ऊना में पात्र महिलाओं को बांटे 465 नि:शुल्क गैस कनेक्शन

0

ऊना में पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती।

ऊना में पात्र महिलाओं को बांटे 465 नि:शुल्क गैस कनेक्शन

ऊना, 06 जुलाई :

शनिवार को ऊना मुख्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उज्जवला और गृहणी सुविधा योजनाओं के तहत पात्र महिलाओं को करीब 465 रसोई गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किए। उन्होंने 435 गैस कनेक्शन गृहणी सुविधा योजना जबकि 35 गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत प्रदान किए। उन्होंने बताया कि देश भर में उज्जवला योजना के तहत करीब सात करोड़ महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही माताओं को रोजाना धुएं में बैठकर काम करने से निजात मिली है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल हजारों महिलाएं धुआं जनित रोगों का शिकार हो जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते महिलाओं को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उज्जवला योजना की शुरूआत की थी। वहीं इस योजना में वंचित रही महिलाओं को लाभ देने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार ने गृहणी सुविधा योजना को शुरू किया था। जिसका प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिला है। सत्ती ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार को इस योजना से अछूता नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार की जनहितैषी नीतियों को मूर्त रूप देने में सहयोग दें और हर योजना का लाभ पंक्ति के अंति व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग ओम प्रकाश, खाद्य अधिकारी राजीव शर्मा, कमल गैस एजेंसी से नरेश शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बलवीर बग्गा, ऊना सदर मंडलाध्यक्ष रमेश भड़ोलियां, जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार पठानिया, अशोक धीमान, रवि जैलदार, सुरजीत सैणी, पवन कपिला, खामोश जैतिक, शिव मैहन, पुष्पा देवी, उर्मिला चौधरी, वरूण मैहन, सुखविंद्र सांगरा, मोहित बेदी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *