ऊना जिला में किसान सम्मान निधि के लिए 75,134 किसानों ने किया आवेदन- डीसी
किसान सम्मान निधि के लिए 75,134 किसानों ने किया आवेदन- डीसी
ऊना, 08 जुलाई :
सोमवार को बचत भवन में उपायुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए जिला ऊना से 75,134 किसानों ने आवेदन किया है। जिसमें से 6 जुलाई 2019 तक योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए आवेदनों में से 67,849 किसानों के फॉर्म अपलोड कर दिए गए हैं, जबकि 5,919 किसानों के आवेदन खारिज हो गए। बचे हुए 1,366 किसानों के फॉर्म अभी अपलोड होने बाकी हैं। उन्होंने योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा की और योजना का फीडबैक भी लिया। बैठक में डीसी संदीप कुमार ने कहा कि किसान अभी भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की शर्त हटा दी है। उन्होंने कहा कि पहले 2 हेक्टेयर यानी 26 बीघा से ज्यादा भूमि वाले किसान इस योजना के अतंर्गत पात्र नहीं थे, मगर अब केंद्र सरकार ने यह शर्त हटा दी है। अब 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि के मालिक किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसे नहीं मिलेगा योजना का लाभ
डीसी ने कहा कि इस योजना का लाभ जिन लोगों को नहीं मिल सकेगा उनमें संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पद संभालने वाले किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। डॉक्टर, इंजीनियर और वकील के साथ-साथ 10 हजार रूपए से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों और अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। इस स्कीम के तहत खेती-किसानी के लिए सालाना 6 हजार रूपए तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं। इस मौके पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश, डा. सुरेश जसवाल, गौरव चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम, तहसीलदार विजय राय, बीडीओ सोनू गोयल, हेम चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——————-