जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित
धर्मशाला / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद अध्यक्ष कांगड़ा रमेश बराड़ ने मंगलवार को बी.एड कॉलेज के सभागार में आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा गंधर्वा राठौड़ भी उपस्थित रहीं।जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी चल रहे विकास कार्यों को गति देने को कहा। बैठक में 15वें वित्त आयोग की वर्ष 2022 -23 की 12 करोड़ रुपये की लागत के कार्यों की शैल्फ को स्वीकृत किया गया। इसके अलावा वर्ष 20-21 और 21-22 में स्वीकृत 23 करोड़ रुपये के कार्यों को समयबद्ध पूरा करने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौड ने कहा कि सदस्यों द्वारा उठाए सभी मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी विजय ब्रागटा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। परिषद की उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार और अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।