ऊना / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली प्रदान करने की योजना से ऊना निवासी गदगद हैं। ऊना विस क्षेत्र में बिजली का उपयोग करने वाले कुल 51,536 घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें से 12,415 का बिल जीरो आया है। यानी उन्हें 125 यूनिट बिजली का उपयोग करने के बाद भी एक भी रुपया बिल के रूप में नहीं देना पड़ा है। जुलाई व अगस्त माह में उपभोक्ताओं को जीरो आने से उपभोक्ताओं को 32 लाख रुपए की बचत हुई है। सरकार की इस योजना से लाभार्थी गदगद हैं और प्रदेश सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं।
ऊना निवासी लाभार्थी अमन ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 125 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलने से उन्हें आर्थिक तौर पर काफी राहत मिली है। इससे पहले उन्हें प्रति माह लगभग 350 से 400 रुपये बिजली का बिल आता था, लेकिन अब जीरो बिल आ रहा है। ऐसे में अब परिवार के चार पैसे बच रहे हैं। अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग ऊना राहुल पुरी ने बताया कि उपभोक्ता को न केवल 125 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है, बल्कि विभाग बिल में फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश सरकार ने 60 यूनिट तक बिजली फ्री देने का फैसला किया था, जिसे बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया गया है। वहीं छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली प्रदान करने के निर्णय से राज्य के 22,59,645 घरेलू उपभोक्ताओं में से 14,62,130 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर उपभोक्तओं को लगभग 600 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।
सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लगभग 600 रुपये प्रतिमाह की बचत का लाभ प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के फ्री बिजली के फैसले से न सिर्फ लोगों को पैसों की बचत होगी, बल्कि बहुत से उपभोक्ता किफायत के साथ बिजली का उपयोग करेंगे, ताकि उन्हें फ्री बिजली का लाभ मिल सके।