युवाओं को रोजगार देने के भाजपा ने दिखाए थे सपने, अब खुद कर रहे युवाओं को बेरोजगार
अंबाला / 24 फरवरी / चेतन चौहान
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चेतन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की करनी व कथनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने लोगों को विश्वास दिलाया था कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद रोजगार पर लगे युवाओं को रोजगार करने का काम किया जा रहा है। चेतन चौहान ने कहा कि आंकड़ें इस बात का प्रमाण है कि जितने युवा भाजपा की सरकार में बेरोजगार हुए हैं, वह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को भाजपा सरकार में निकाल दिया गया। जबकि यह कर्मचारी पिछले 10 से 12 सालों से नगर निगम में काम कर रहे थे।
वहीं इस सरकार में बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ाया जाता है, उन्हें नौकरी के नाम पर सरकारी कार्यालयों में बुलाया जाता है और फिर इंटरव्यू कैंसिल के नाम पर वापस भेज दिया जाता है।हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चेतन चौहान ने कहा कि अंबाला शहर नगर निगम में तो भाजपा सरकार में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की गई है। निकाले गए कर्मचारियों को निकालने से पहले कोई आधार नहीं बनाया गया। जो 10 सालों से काम कर रहे थे उन्हें निकाल दिया गया, जबकि सरकार के चहेते चाहे दो साल से नौकरी कर रहे हो, उन्हें नहीं निकाला गया। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है उन्हें नगर निगम की हर ब्रांच का एक्सिप्रियंस है और कई सालों से वह अपने परिवार का गुजारा चल रहे थे, लेकिन उन्हें निकाल दिया गया। वहीं चेतन चौहान ने अंबाला की मेयर पर भी वार किया।
उन्होंने कहा कि चुनावों में हरियाणा जनचेतना पार्टी ने नगर निगम में 2000 युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उनकी पार्टी का मेयर बनते ही 16 युवाओं को बेरोजगार कर दिया गया, लेकिन मेयर चुप हैं। चेतन चौहान ने कहा कि अंबाला की जनता को हरियाणा जनचेतना पार्टी के नेताओं और मेयर को जवाब देना होगा कि जब वह 16 युवाओं की नौकरी नहीं बचा सकते तो 2000 युवाओं को कैसे नौकरी दिलाएंगे।