यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वितीय साक्षरता एवम जागरुक्ता शिविर आयोजित
बिलासपुर / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 25 लोगो ने भाग लिया । शिविर में यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा लोगों को दिए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षणों की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एम.आर.भारद्वाज ने कहा कि संस्थान बी.पी.एल व अन्य परिवारों के 18 से 45 वर्ष आयु के ग्रामीण युवक व् युवतिओं के लिए विभिन् स्वरोजगारमुखी प्रशिक्षण कोर्सो जैसे ड्रेस्स डिजाइनिंग, ब्युटी पार्लर, मशरुम उत्पादन, रेशम कीट पालन, कम्पयूटर बेसिक, दुग्ध उत्पादन व अन्य कई गतिबिधिओ मंे प्रशिक्षण प्रदान करता है।यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है। उन्होने उपस्थित लोगो से आग्रह किया कि ऋण लेने के बाद उसका सही उप्योग करे व ऋण की समय पर अदायगी सुनिश्चित करे ।
इस अवसर पर यूको बैंक शाखा प्रबंधक बिलासपुर पी॰एस॰कौशल ने लोगों को वितीय साक्षरता के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाताधारक का 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा किया जाता है जिसके लिए खाताधारक को 12 रूपए प्रतिवर्ष चुकाने होते है और 330 रूपए प्रतिवर्ष देकर 2 लाख का जीवन ज्योति बीमा भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से कहा की वे अपना खाता बैंक में खोलें व रूपए डेबिट कार्ड अवश्य लें, ताकि दुर्घटना बीमा का लाभ भी उपभौता को मिल सके। साथ में अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा ।
उन्होने एटीएम कार्ड से संबन्धित होने वाले धोखाधडी के मामलों के बारे में भी सभी को जागरुक किया ।इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक ए॰के॰गुप्ता ने लोगों से आग्रह किया कि वे यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं व बैंक की विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठांए।