January 8, 2025

युवा नशे की बजाय खेल में दिखाएं रुचि, राष्ट्र के नवनिर्माण में निभाएं भूमिका: एसडीएम प्रतीक हुड्डा

0

टोहाना / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसडीएम इलेवन व डीआरएस इलेवन की टीमों के बीच दमकौरा खेल स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एसडीएम इलेवन टीम का नेतृत्व एसडीएम प्रतीक हुड्डा व डॉक्टर इलेवन टीम का नेतृत्व टोहाना रत्न डॉ शिव सचदेवा ने किया। इस मैच में एसडीएम एलवन ने डीआरएस एलवन को छह विकेट से हरा दिया। वीरवार को खेले गए मुकाबले में एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने 12 व अशफाक ने 29 रन की पारी खेल एसडीएम एलवन की जीत सुनिश्चित की।  एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि युवा नशे से दूर रह कर शिक्षा व खेल की गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है ऐसे में युवाओं को खेलों से जुड़े रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेलों से जुडऩे वाला युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहता है। युवाओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए और समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दमकौरा स्टेडियम में 18-18 ओवर के खेल गए इस मैच में डीआरएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाय। डीआरएस इलेवन की तरफ से डॉ राजेश ने 41 व नवीन ने 34 रन बनाए। एसडीएम इलेवन की तरफ से एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने एक विकेट व मुकेश ने 2 ओवर में 3 विकेट हासिल किए। जवाब में एसडीएम इलेवन ने 14वें ओवर में 131 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। एसडीएम इलेवन की तरफ से अशफाक ने 29 व योगेश ने 27 रन की पारी खेल जीत को आसान बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *