Site icon NewSuperBharat

हरोली को नशा मुक्त बनाने में विशेष योगदान दें युवाः प्रो. राम कुमार


ऊना / 13 नवंबर / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगनोली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से हरोली विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में विशेष योगदान देने की अपील की।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 15 नवंबर से नशे के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। जिला ऊना में भी इस विशेष अभियान के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रो. राम कुमार ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और इससे सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार का विनाश होता है। ऐसे में युवाओं को प्रण लेना चाहिए कि न तो नशा करेंगे और न ही करने देंगे। उन्होंने कहा कि हरोली से नशा माफिया को खत्म करना है और इसके लिए युवा भी जागरूक हों। नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके।


प्रो. राम कुमार ने विद्यार्थियों से प्लास्टिक का पूर्ण त्याग करने की अपील भी की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार नाथ, एसएमसी प्रधान गोवर्धन, राज कुमार पवार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version