January 9, 2025

राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका: गोबिंद ठाकुर

0

धर्मशाला / 3 जुलाई / न्यू सुपर भारत

राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है, इसी संकल्प को लेकर भारत स्काउट्स एंड गाइड के छात्रों को भी आगे बढ़ना चाहिए। यह उद्गार शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर ने धर्मशाला कालेज के सभागार में रोवर्स रेंजर्स कार्निवल में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड के माध्यम से ही युवाओं को सामाजिक प्रकल्पों के साथ जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। इससे युवा शक्ति सही दिशा की ओर भी बढ़ रही है। इससे पहले इससे पहले प्रातःकालीन सत्र में संयुक्त निदेशक अमर बहादुर छेत्री  के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के परिसर में स्काउट्स एवं गाइड व राष्ट्रीय झंडा, और मित्र देश नेपाल का झंडा भी फहराया गया ।


विभिन्न राज्यों से आए रोवर्स रेंजर्स व कंटिजेंट इंचार्ज कुनाल पत्थरी माता मन्दिर तक पैदल  पहुंचे। रास्ते  में  एल टी व ए एल टी महारूदरा बोलर,  जाहिद  कुरैशी   ने विभिन्न प्रकार की वनस्पति से अवगत करवाया । रेंजर्स  व रोवर्स ने चाय बागानों में विभिन्न प्रकार की चाय की किस्म के बारे में भी जानकारी हासिल की इसके साथ ही शिक्षा निदेशक ने कार्निवल में हिस्सा लेने आए रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के नियम व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम के लीडर आफ कार्निवल एवं राष्ट्रीय मुख्यालय के संयुक्त निदेशक अमर बहादुर छेत्री,वोजम के प्रतिनिधि के रूप में एल टी महारुद्रा बोलर, ए एल टी जाहिद कुरैशी, रितेश अग्रवाल, जम्मू कश्मीर से हारुन मलिक, हिमाचल प्रदेश से निकिता शर्मा को आर्डिनेटर मैसेंजर औफ पीस, हरियाणा से शुभम व राहुल, राज्य सचिव डॉ राज कुमार, राज्य आयोजन आयुक्त पंकज गुप्ता,सह आयुक्त सतीश राणा, मीना भट्टी, डॉ आर सी शर्मा, जिला सचिव जगदीश कौंडल, तरसेम पटियाल, राजेश गुलेरिया, विपन पटियाल अशोक राणा, सतीश कुमार विशेष रूप से हाइक के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *