Site icon NewSuperBharat

भर्ती रैली के चौथे दिन युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

हमीरपुर / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं का टेस्ट हुआ।

थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार के लिए कुल 592 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए थे। इनमें से लगभग 530 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे। लगभग 275 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ क्लियर की। अन्य फिजिकल टेस्टों जैसे- पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि के बाद सोमवार को लगभग 240 उम्मीदवार मेडिकल जांच के लिए चयनित हुए।

कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि मंगलवार के लिए जिला ऊना की तहसील बंगाणा, हरोली और भरवाईं के कुल 543 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए हैं।

Exit mobile version