सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े युवा : जिला परिषद अध्यक्ष सुमन खिचड़
फतेहाबाद / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेहरू युवा केंद्र की ओर से भारत के जी-20 की अध्यक्षता के जशन के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता व नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सुमन खिचड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद की अध्यक्ष सुमन खिचड़ ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं इसलिए युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है इसलिए युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा।
कार्यक्रम में युवाओं के संवाद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां और इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलट्स में भारत की भूमिका पर युवाओं ने प्रकाश डाला। डॉ. हवा सिंह ने इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स पर युवाओं को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राकेश ने जी-20 पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक पवन कुमार ने सभी विशिष्ट अतिथियों, युवाओं और युवा मंडलों का धन्यवाद किया। इस मौके पर दर्शना, संदीप, रोहतास कड़वासरा, सुशीला, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा विभिन्न युवा मंडलों से युवा साथी और कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।