नाहन आईटीआई में शिविर लगाकर युवाओं को मतदाता पंजीकरण के लिए किया जागरूक
नाहन / 02 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 नाहन द्वारा आज यहां आईटीआई में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 के तहत शिविर लगाया गया जिसमें विशेष रूप से उन युवाओं, जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है या 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष होने जा रही है, को मतदाता पंजीकरण करवाने के लिए प्ररित किया गया।
इस अवसर पर युवाओं को फार्म न0-6,7,8 और 8ए के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, उन्हें बताया गया कि वह वोटर हेल्पलाइन एप और नैशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर भी अपना पंजीकरण तथा वोटर कार्ड में कोई भी शुद्धि कर सकते हैं।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा तथा नाहन आईटीआई के अनुदेशक उपस्थित रहे।