November 16, 2024

प्रदेश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए युवा वर्ग निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका – सुभाष ठाकुर

0


जिला स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

????????????????????????????????????


बिलासपुर / 01 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

प्रदेश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए युवावर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल गतिविधियों को बढावा दिया जा रहा है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला व पुरुषों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता के
शुभारंभ अवसर पर बास्केटबाॅल मैदान रौडा में कही।

????????????????????????????????????

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार उत्कृष्ट खिलाडियों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। उन्होने युवाओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी कैरियर बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि जिला बिलासपुर को खेलों का हब बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों पर करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहें हैं उन्होने कहा कि बिलासपुर ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर जल, नभ और थल तीनों प्रकार की खेलें खेली जा सकती है और हाल ही में खेलों के सफल आयोजन जिला बिलासपुर में करवाए गए।


उन्होने बताया कि लगभग 6.5 लाख रूपए की धन राशि व्यय कर बास्केटबॉल मैदान में हाइड्रोलिक डंकन रिंगबोर्ड व पोल के 2 सैट शीघ्र स्थापित किए जा रहे है। जिसके लिए विभाग को धन राशि उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होने ग्राउंड के अंदर आवारा पशुओं की आवाजाही रोकने हेतु फैंसिंग तार शीघ्र लगवाने का आश्वासन दिया तथा सम्बन्धित विभाग को ग्राउंड फैंसिंग का शीघ्र प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होने खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए अपनी एच्छिक निधि से
बास्केटबॉल संघ को 5 हजार रूपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर बास्केटबॉल संघ के महामंत्री राजकुमार राणा ने मुख्यतिथि तथा उपस्थित अतिथियाों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जिला भर की 20 टीमों के लगभग 170 महिला तथा पुरुष वर्ग के खिलाडी भाग ले रहे है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में महिला व पुरुष टीमों में विजेता टीमों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर मार्चपास्ट के अलावा वेदांती दबडा की कथक नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी श्याम कौंडल, अध्यक्ष जिला बास्केट बॉल संघ डॉ. प्रवीण रनोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक टेसू, तकनीकी चेयरमैन सुरेश कौंडल के अतिरिक्त सुरेश नड्डा, अनिल चंदेल, प्रकाश शर्मा, नीलम रनोट, राकेश ठाकुर, भुवनेश्वरी लुम्बा, नंद लाल ठाकुर, राज कुमार, अविनाश कपूर, अभिषेक सोनी, प्रवेश राणा, अश्वनी कुमार,
राज कुमार राठौर, कुलवंत, राजेश कुमार, सुशील कुमार, प्रेम, मिथिला, पवन कुमार, संजीव कुमार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाॅक्स –

महिला वर्ग में बरमाणा क्लब ने घुमारवीं सीनियर को 34-16 से
हराया, पुरुषों में भराड़ी ने बैरी को 32-18, डिग्री कॉलेज घुमारवीं ने
हटवाड़ को 38-19, डंगार ने दधोल को 42-32 व नाहरसिंह क्लब ने जॉर्डन क्लब को 58-28 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।
000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *