युवा फिट, तो देश फिट **युवा स्वयं सेवियों को फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने को किया प्रेरित
युवा फिट, तो देश फिटयुवा स्वयं सेवियों को फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने को किया प्रेरित
ऊना / 23 नवंबर / चब्बा
नेहरू युवा केंद्र द्वारा ऊना के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित जा रहे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों के शिविर में फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
तुषार पराशर ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट भारत में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जो लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि आप सभी अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करें क्योंकि युवा फिट होंगे तो देश फिट होगा।शिविर में सहायक प्रोफेसर सुजाता पटियाल ने प्रशिक्षुओं को न्यायालय प्रणाली के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने युवाओं से समाज में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों और कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज प्रथा से जुड़े कानूनी पहलुओं के बारे में जागरूक किया।आत्मा परियोजना के उप निदेशक बीआर तक्खी ने युवा स्वयं सेवियों को कृषि के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा परंपरागत कृषि विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।जिला युवा समन्वयक धर्मशाला नरेश शर्मा ने कहा कि स्वयंसेवियों को लीडरशिप क्वालिटी, कार्यक्रम आयोजन और फाइल बनाने के बारे में जानकारी दी। शिविर में जिला युवा समन्वयक एवं प्रशिक्षण शिविर के मुख्य संचालक डॉ. लाल सिंह ने सभी आभार जताया।इस अवसर पर कोर्स कॉर्डिनेटर रमेश चंदेल, बीजू, ट्रेनिंग एसोसिएट योगेश कुमार सहित अन्य स्वयंसेवी मौजूद रहे।