March 6, 2025

यूथ क्लबों ने पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक ।

0

संतोखगढ़ / पंकज नबज्योति युथ वेलफेयर सोसाइटी  की और रविबार को ख़्वाजा मंदिर संतोखगढ़ के पास हेलमेट न पहनने बाले बाहन चालको को अनोखे ढंग से जागरूक किया गया । नबज्योति युथ वेलफेयर सोसाईटी ,नोडल क्लब लुथड़े ,बिकास सभा सासन एबं पुलिस चौकी संतोखगढ़ के सयुक्त तत्बाधान में चलाए गए अभियान के तहत विना हेलमेट पहले लोगो को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया एवं उन्हें आगे से हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाबाई गई । सड़क जागरूकता शिविर में हेलमेट पहने लोगो को चॉक्लेट दे उनकी हौसला अफजाई की और उनको सभायो की तरफ से  अहबान भी किया गया कि ज्यादा से ज्यादा आप भी अपनी तरह लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करे । नवज्योति के प्रधान नवीन कुमार ने कहा कि हर साल भारत मे करीब 19000 लोग बिना हेलमेट के अपनी जिंदगी गवा बैठते है अगर लोग इसके प्रति जागरूक होंगे तो यह दर काफी हद तक नीचे आ सकती है उन्होंने कहा कि चालको को आगे से हेलमेट पहनने की मौके पर शपत भी दिलवाई गई इस अबसर पुलिस प्रसाशन की और से एच ए एस आई विजय कुमार, अशोक कुमार, सतनाम सिंह, विजय कुमार, अशोक पाठक, प्यारे लाल,नोडल क्लब नेहरू युबा बिकास सभा सासन के अध्य्क्ष सुरेन्द राणा, नोडल क्लब लुथड़े के प्रधान भूषण कुमार, नवज्योति युथ वेलफेयर सोसायटी के सयोजक बलराम महेश,हनीश बंगड़, निशा कुमारी,हिमांशु व गणमान्य लोग उपस्तित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *