Site icon NewSuperBharat

प्लास्टिक के क्षेत्र मंे डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

ऊना / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सैन्ट्रल इंस्टीट्यट आॅफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाॅजी, झारमाजरी, बद्दी द्वारा प्लास्टिक के क्षेत्र में उच्च और तकनीकी कोर्स करवाए जाते हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए पात्र व इच्छुक अभ्यार्थी 20 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा 10वीं के आधार पर दो कोर्स जबकि बीएसएसी पास के आधार पर एक कोर्स करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए आयु की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने बताया कि इनमें 10वीं के आधार पर तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टैक्नोलाॅजी और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टैक्नोलाॅजी करवाया जाता है जबकि बीएससी पास अभ्यार्थियों के लिए दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग करवाया जाता है।

Exit mobile version