December 22, 2024

योगी आदित्यनाथ ने साधा कांग्रेस पर निशाना,अब किसी औरंगजेब को पैदा मत होने दें

0

कुल्लू / 30 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू में जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत बिजली महादेव और माता हिडिंबा के जयकारे से की. मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया और कहा कि कंगना रनौत जानती है की मंडी को कैसे चमकाना है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि कंगना को जिताकर संसद भेजें।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि और वीरभूमि है. योगी ने कहा कि कंगना ने उद्धव ठाकरे सरकार को पानी पिलाया। कंगना में मीरा की भक्ति, रानी पद्मावती की तेज़ और रानी लक्ष्मीबाई जैसा शौर्य है। योगी ने कहा कि अब पूरा चुनाव रामद्रोही और राम भक्तों के बीच बंट गया है. रामद्रोही आतंकवाद और नक्सलवाद का समर्थन करता है, भारत के अस्तित्व और पहचान पर सवाल उठाता है, भारत के विकास में बाधा डालता है. राम भक्तों के लिए भारत का हित सर्वोपरि है और जो भारत को पहचानता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई माफिया नहीं बचा हर ओर खुशहाली है। कांग्रेस संपत्ति का सर्वे करवाना चाहती है. कांग्रेस आपकी पैतृक संपत्ति पर विरासत टैक्स लगाएंगे और आपकी आधी संपत्ति ले लेंगे। यह संपत्ति किसी पाकिस्तानी या रोहिंग्या को दे दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. औरंगजेब मुगलों का सबसे क्रूर शासक था। योगी आदित्यनाथ ने कहा की यही औरंगजेब है जिन्होंने काशी में भगवान विश्वनाथ का मंदिर तोड़ा था। इन दुष्टों को फिर से जीवित नहीं होने देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *