Site icon NewSuperBharat

आयुष्मान भारत योजना की चतुर्थ वर्षगांठ पर योगाभ्यास

सोलन / 17 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना की चतुर्थ वर्षगांठ पर आज ज़िला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन स्थित हैल्थ वैलनेस केन्द्र में योगाभ्यास किया गया। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने प्रदान की।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रातः 07.00 बजे से 08.00 बजे तक विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. बनियाल, आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. लोकेश ममगई, डाॅ. मंगेश, डाॅ. अजय सिंह, अन्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शमलेच, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य उप्स्थित थे।

Exit mobile version