November 25, 2024

शारीरिक व मानसिक मजबूती के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है योगः Satti

0

ऊना / 21 जून / न्यू सुपर भारत

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक केंद्र पाठशाला, भटोली में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। शिविर में विद्यार्थियों, अध्यापकों व स्थानीय ग्रामीणों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है और योग से मानव स्वयं को स्वस्थ रख सकता है।

उन्होंने समाज के सभी लोगों से प्रतिदिन योग के लिए समय निकालने पर बल दिया, ताकि हमारा मन व तन पूरी तरह से रोगों से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर योग करने से मनुष्य मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक रुप से मजबूत होता है और इसके साथ-साथ उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि 21 जून को प्रतिवर्ष दुनिया भर में मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से विश्वभर के लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने में मदद मिली है।

उन्होंने बताया कि आज विश्व के कोने-कोने में रह रहे लोगों को योग का महत्व समझ आने लगा है और भारतीय ऋषि-मुनियों द्वारा विकसित की गई इस धरोहर को आज विश्व स्तर पर पहचान मिली है।सत्ती ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि प्राथमिक केन्द्र पाठशाला भटोली में हर रोज योग की कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। यहां लगभग 90 प्रतिभागी योग क्रियाओं को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में खेल गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में स्कूलों में विभिन्न खेलों के मैट व खेल सामग्री वितरित की जा रही है। भटोली स्कूल को योगा के 70 मैट प्रदान किए गए हैं।शिविर के दौरान चाइल्ड हैल्पलाइन से सलाहकार नेहा कलिया ने 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की सहायता के लिए 24 घंटे क्रियाशील राष्ट्रीय आपातकालीन निशुल्क दूरभाष सेवा 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, बीडीसी अध्यक्ष महेन्द्र छिब्बर, भटोली की प्रधान हरपाल कौर, मैहतपुर के प्रधान राजिन्द्र कुमार व उपप्रधान प्यारे लाल, पूर्व प्रधान सतीश कुमार, बसदेहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य राजिन्द्र माहल, अमृतसरिया राम, विशाल शर्मा, सतपाल शर्मा, भीष्मपाल, अनुराधा सहोड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *