Site icon NewSuperBharat

योग शिबिर दौरान योग के माध्यम से स्बस्थ रहने के दिये टिप्स ।

फतेहपुर / 14 दिसम्बर / रीता ठाकुर


तहसील फतेहपुर के तहत पड़ते डब्ल्यूआरएस गबर्नमेंट कालेज देहरी में शनिबार को साप्ताहिक योग शिबिर का निशुल्क आयोजन एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर अनिल ,प्रोफेसर नेहा मिश्रा के नेतृत्ब में किया गया ।जिसमे बतौर मुख्यातिथि कालेज प्रिंसिपल आशिथ कुमार मिश्रा ने शिरकत की ।10 दिसम्बर से चल रहे साप्ताहिक योग शिबिर में शनिबार को पतजंलि योग समिति के सहप्रभारी रमेश ,जिला प्रभारी परबिंदर सिंह ने बिशेष शिरकत करते हुए योग के बारे में विस्तार से बताया ।कहा निरंतर योग करने से मन शांत ब शरीर तन्दरुस्त रहता है  ।इस शिबिर दौरान प्रोफेसर कामाक्षी ,प्रोफेसर शशि ,प्रोफेसर अनिल ,प्रोफेसर राजीब ,प्रोफेसर नेहा ,प्रोफेसर सुधीर नेगी ,प्रोफेसर भाबनिका ,प्रोफेसर नीरज सहित कालेज के स्टूडेंट उपस्थित रहे।।


फोटो कैप्शन -साप्ताहिक योग शिबिर दौरान उपस्थिति ।

Exit mobile version