ऊना / 18 जून / न्यू सुपर भारत
बनगढ़ जेल में कैदियों के लिए आज प्रातः 5.30 बजे विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी ऊना डॉ. आनंदी शैली ने बताया कि आयुष विभाग प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन करता है, इसी कड़ी में आज बनगढ़ जेल में कैंप लगाया गया, जिसमें 232 कैदियों, 7 विचारधीन महिला कैदियों व 32 स्टाफ सदस्यों ने योगाभ्यास किया।