Site icon NewSuperBharat

प्रदेश के इन जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

शिमला / 21 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी है. फिलहाल, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों को छोड़कर अन्य 10 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहाड़ी इलाकों में तापमान और बढ़ेगा।

शिमला, धर्मशाला और अन्य जगहों पर हुई हल्की बारिश के बाद ज्यादातर शहरों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. आज भी अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश संभव है. लेकिन कल से तीन-चार दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। राज्य में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो राज्य में गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड भी टूट जायेंगे.

आज भी मौसम विभाग ने सोलन के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन के बद्दी नालागढ़ व परवाणू, सिरमौर के धोलाकुंआ व पांवटा साहिब, कांगड़ा के गग्गल, नूरपूर, इंदोरा, फतेहपुर, देहरा व जसवां में भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी दी है. 9 क्षेत्रों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version