हिमाचल के इन जिलों में हीट-वेव का येलो अलर्ट, पारा 40 डिग्री पार
शिमला / 20 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम बहुत गर्म है. छह शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. पिछले दो दिनों में सात जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा.
इस अवधि के दौरान, 7 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया। छह दिनों के लिए जारी की गई यह लू की चेतावनी है। इसके मुताबिक खासतौर पर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन के बद्दी नालागढ़ और परवाणू, सिरमौर के धौलाकुआं और पांवटा साहिब, कांगड़ा के गग्गल, नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, देहरा और जसवां में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की गई है। .
इसे देखते हुए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे धूप में बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।