November 22, 2024

इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट, तापमान में बढ़ोतरी के असार

0

शिमला / 26 मई / न्यू सुपर भारत ///

Weather Alert In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में चार दिन बाद भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसलिए 29 और 30 मई को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. लेकिन 30 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की फुहारें बरस सकती है।

फिलहाल अगले तीन या चार दिनों में उच्च तापमान कम होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आज सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के लिए लू की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में भीषण गर्मी हो सकती है. इसे देखते हुए लोगों को सावधानियां बरतने को कहा गया है।

Heat Wave Yellow Alert : लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर सभी 10 जिलों में 27 मई से हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। ऊना में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *