हीट वेव को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में भीषण गर्मी
शिमला / 22 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम बहुत गर्म है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. इससे पर्वतीय क्षेत्रों में गर्मी बढ़ जाएगी। चिंता इस बात की है कि 27 मई तक राज्य में बारिश नहीं होगी. जिससे भीषण गर्मी के आसार हैं.
मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी 10 जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर दिन के वक्त लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं .
मौसम विभाग के मुताबिक, आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन के बद्दी नालागढ़ व परवाणू, सिरमौर के धोलाकुंआ व पांवटा साहिब, कांगड़ा के गग्गल, नूरपूर, इंदोरा, फतेहपुर, देहरा व जसवां में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.