शिमला / 6 जनवरी / न्यू सुपर भारत
अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 8 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 9 से 10 जनवरी तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 11 जनवरी से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
वहीं आठ जनवरी को मैदानी इलाकों में भारी कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर (पांवटा साहिब और धौला कुआं) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) में अलग-अलग स्थानों पर भारी कोहरा छाने की संभावना है। सुबह के समय सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी जाती है। उधर, शनिवार को राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में मौसम ठीक रहा।
हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरा छाना जारी है। शनिवार सुबह ऊना, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा।